Tecno India

TVS Orbiter Electric Scooter मात्र 99,900 में भारत में लॉन्च हुआ पेट्रोल और प्रदूषण से

TECNO INDIA
Published on: 30 August 2025

आज के समय में पेट्रोल आसमान छू रहा है भारत में ऐसे भी कई नागरिक हैं जिनके पास पेट्रोल भरने का पैसा नहीं रहता है गरीबों को पेट्रोल से छुटकारा दिलाने के लिए भारत में TVS Orbiter Electric Scooter लॉन्च हो चुका है यह स्कूटर आपको प्रदूषण से भी छुटकारा दिलाने वाला है |

TVS Orbiter Electric Scooter

पेट्रोल और प्रदूषण से छुटकारा |

भारत में पेट्रोल और प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए भारत में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस कंपनी वालों ने लॉन्च किया है आज के समय में भी हम लोग देख रहे हैं पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां कितनी प्रदूषण फैला रही हैं |

दमदार रेंज |

TVS Orbiter Electric इस स्कूटर को टीवीएस कंपनी वालों ने जबरदस्त रेंज के साथ तैयार किया है इस स्कूटर के बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 158 से 160 किलोमीटर का रेंज देती है |

TVS Orbiter Electric Scooter Price

फीचर्स

TVS Orbiter Scooter में एक से एक न्यू फीचर्स दिए गए हैं इस स्कूटर में क्रूज़ कन्ट्रोल फक्शन और रिजर्व पार्किंग जैसे न्यू फीचर्स दिए गए हैं आप इस स्कूटर को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इसमें USB, चार्जिंग पॉइंट दिया गया है OTA अपडेट और स्मार्टफोन से कनेक्टिंग |

TVS Orbiter Scooter की सुरक्षा 

TVS Orbiter Scooter Safety : जब आपके वाहन के साथ छेड़छाड़ करता है या बिना अनुमति के स्टार्ट करता है इसका भी अलर्ट आपको मिल जाएगा ।

आप इसमे सीमा निर्धारित कर सकते है अगर आपकी वाहन उस जगह से कोई इधर उधर या आपकी अनुमती के बिना ले जाता है उसका भी अलर्ट आपको मिल जाएगा ।

TVS Orbiter Bike :इसमे आप लोकेशन भी देख सकते आपकी वाहन कहा पर है कहा ले जा रहे कोई लाइव देख सकते ।

TVS Orbiter bike

TVS Orbiter कलर और स्टाइल में सबसे आगे |

TVS Orbiter Electric Scooter को छह खूबसूरत रंगों में लॉन्च किया है स्कूटर की फ्रंट स्टाइल और बैक स्टाइल बहुत ही अच्छी है LED हैडलैम्प इसकी अलग खूबसूरती बढ़ाती हैं इस स्कूटर का स्टाइल इतनी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है रोड पर चलते ही कई लोगों का ध्यान अपने तरफ खींच लाती है |

Orbiter Electric Scooter

TVS Orbiter बैटरी और मोटर में जबरदस्त दम |

TVS Orbiter में बैटरी पावर और मोटर पावर इतना जबरदस्त दिया गया है कि इस लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसकी मोटर और बैटरी की 10 साल की वारंटी भी मिल रही है USB चार्जिंग, ओटीए अपडेट और स्मार्टफोन एप्लिकेशन स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध हैं। इसकी बैटरी Lithium-ion, 3.1 kwh दिया गया है बैटरी 1 घंटे में 50% से 60% चार्ज हो जाती है इसमें PMSM, मोटर लगाया गया है इसकी मोटर पावर 6kw, और bhp पावर 8 दिया गया है |

Orbiter On Road Price ( कीमत )

TVS Orbiter Price : इस स्कूटर का कीमत ( एक्स शोरूमों ) में ₹99900 रखा गया है इस स्कूटर की कीमत ऑन रोड अलग है बढ़ती हुई जनरेशन के कारण इसका कीमत बढ़ और घट सकता है हैदराबाद जैसे ऑन रोड इसकी कीमत अलग है

डिस्क्लेमर : इस लेख में लिखी गई जानकारी ऑनलाइन है स्कूटर लेने से पहले आप नजदीकी ( एक्स शोरूमों ) या नजदीकी डीलरशिप से जरूर संपर्क करें उसके बाद आपकी स्कूटर खरीदें 

पूछे जाने वाले प्रश्न

टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के कितने वेरिएंट हैं? ?

6 नए रंगों के साथ खूबसूरती : नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, मार्टिन कॉपर, कॉस्मिक टाइटेनियम और स्टेलर सिल्वर है ।



रंगो या अतिरिक्त सुविधाओं के आधार पर क्या कीमतें अलग अलग हैं? ?

नहीं, TVS Orbiter Electric Scooter की कीमतें रंग के आधार पर नहीं बदलतीं हर रंग की कीमत एक समान है ।



एक बार चार्ज करने पर टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक Scooter कितना किलो मीटर चलता है?

एक बार चार्ज करने पर 158 किलो मीटर चलता है लेकिन कितना सवारी या कितना लोड है सड़क कैसे है इससे रेंज काम ज्यादा हो सकता है



टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के कितने रंग उपलब्ध हैं?

TVS ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 नए डुअल-टोन रंगों में है: नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, मार्टिन कॉपर, कॉस्मिक टाइटेनियम और स्टेलर सिल्वर रंग उपलब्ध है



टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करने लिए कितने पैसे लगते है? ?

TVS ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ़ ₹5001 में बुक कर सकते हैं!

Also Read:

Ola S1 Pro Gen 3 Electric Scooter स्टाइलिश में भी कोई कमी नहीं कीमत 1.49 लाख में 4Kwh Lithium-ion बैटरी पावर

Kinetic Dx Electric Scooter पावर और टार्क 150Nm जबजस्त कीमत ₹100000 से ₹110000 देकर घर ले जाए

Hero Maestro Edge 125 भारत में लॉन्च हुआ 124.6cc टार्क RPM 5500 के साथ l