Tecno India

Hero Passion Pro 125cc इंजन और दमदार फीचर्स जो आपको दीवाना कर देगी एक्स शोरूमों में इसकी कीमत ..

TECNO INDIA
Published on: 13 August 2025

Hero Passion Pro 125cc Bike Price image colors 2025

Hero Passion Pro Bike : एक ऐसी बाइक लॉन्च हो चुकी है जिसकी बाहुबली जैसा मजबूत इंजन दिया गया है इस बाइक को दमदार फीचर्स के साथ बनाया गया है यह बाइक रोड पर चलती भी बहुत जबरदस्त है पहले के हीरो पैशन प्रो बाइक से अच्छा फीचर्स दिया गया है इस बाइक में

Hero Passion Pro :  बाइक का इंजन 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इसका इंजन 125cc बाइक का पावर 10.7 bhp @7500 RPM और इस बाइक में टार्क 10.6Nm @6000 RPM और बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है किक और सेल्फ से स्टार्ट होता है इस बाइक में कूलिंग सिस्टम भी जबरदस्त दिया गया है Bs6 फ्यूल सिस्टम है 0 से 70 की स्पीड 9 से 10 सेकंड में बना लेती है बाइक से आप ओवरटेक भी कर सकते हैं उबर खाबर रास्ते पर पावर की कमी महसूस नहीं होने देती है

Hero Passion Pro

LED हेडलैंप रात में बेहतर रोशनी और सड़क साफ दिखाई देता है इसमें स्पीड मीटर फ्यूल दिखाई देता है कितने की स्पीड में बाइक चल रही है और कितना पेट्रोल है Hero Passion Pro New Model यह बाइक बहुत ही स्मूथ स्टार्ट हो जाती है इस बाइक में CBS सिस्टम है बाइक में फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक है जो 240mm का हैं रियर ड्रम ब्रेक है जो 130mm है कच्चे और पिछली जगह पर अच्छी ब्रेकिंग देता है रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट ब्रेक हल्का लगता है 

इसका माइलेज कंपनी दावा करती है 62 से 65 किलोमीटर 1 लीटर पेट्रोल में लेकिन यह हाईवे पर 60 से 62 किलोमीटर 1 लीटर पेट्रोल में चल जाती है यह बाइक कच्ची और ट्रैफिक में 55 से 58 किलोमीटर 1 लीटर पेट्रोल में माइलेज देती है इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर है इसकी रेंज हाईवे पर 600 से 620 किलोमीटर है फुल टैंक में और कच्ची और ट्रैफिक में 550 से 580 किलोमीटर चल जाती है फुल टैंक में 

Hero Passion Pro 125cc Bike Price image colors 2025​

Passion Pro Bike Price 2025 : बाइक की लंबाई 2030mm बाइक में ट्यूबलेस टायर दिया गया है पंचर हो जाने पर भी हवा धीरे-धीरे निकलता है सीट की ऊंचाई 790mm हैं बाइक का कीमत ( एक्स शोरूमों ) में 82 हजार से 88 हजार है ज्यादा बाइक बिकने या बढ़ती हुई जनरेशन के कारण इसका कीमत घटाई और बढ़ाई भी जा सकती है दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इसकी कीमत अलग है 

डिस्क्लेमर :  आपसे निवेदन है की बाइक लेने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट या हीरो के ऑफिसियल वेबसाइट पर बाइक की जानकारी स्पष्ट प्राप्त कर लें उसके बाद बाइक खरीदें अगर यह आर्टिकल आपको पढ़ने में अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक जरूर शेयर करें

 Course