भारत में एक ऐसा सुपर स्पोर्ट बाइक लॉन्च हो चुकी है |जिसकी जितनी तारीफ करें उतनी कम, यह बाइक 636cc, के साथ भारत में लॉन्च हुआ है | Kawasaki Ninja Zx-6R, यह भारत में लॉन्च होते ही अपना जादू दिखाना चालू कर दिया है | इसे राइडर्स बहुत ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसकी फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी, एवं इंजन मैं जबरदस्त पावर दी गई है |

इंजन और स्पेसिफिकेशन
Kawasaki Ninja Zx-6R, इस बाइक को बेहतरीन इंजन और स्पेसिफिकेशन के साथ तैयार किया गया है | जिसमें 636, सीसी का इंजन और इनलाइन, 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड दिया गया है | इसकी इंजन पावर 124 Ps, और टार्क 69 Nm, 6, स्पीड गियर बॉक्स स्लिपर क्लच के साथ देखने को मिलता है | इसमें कई राइडीग मोड दिए गए हैं |इसकी टॉप स्पीड 260Km/h, और यह 0, से 100, की स्पीड 3 से 4 सेकंड में आसानी से बना लेती है | इसकी सीट की ऊंचाई 830mm, है
फीचर्स और वजन
Kawasaki Ninja Zx-6R Bike बाइक में TFT, स्क्रीन अच्छी क्वालिटी का दिया गया है | जिससे आप उसमें स्पीड मीटर, फ्यूल टैंक, गियर पोजीशन, RPM इत्यादि जानकारी मिलती रहती है | इस सुपर स्पोर्ट बाइक को आप ब्लूटूथ और मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं | जिससे आप राइडिंग करते समय भी कॉल या SMS, देख सकते हैं | किसका कॉल आ रहा है | LED, हेडलाइट और टेललाइट है | रात में राइडिंग करते समय अच्छी रोशनी और बेहतर बिजली बेटी देती है | जिससे आपको रात में राइटिंग करते समय किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी नहीं होती है |इस सुपर स्पोर्ट बाइक का कर्ब वजन 198Kg, है

फ्यूल टैंक और माइलेज
Kawasaki Ninja Zx-6R Price सुपर स्पोर्ट बाइक को अगर सिटी में चलाया जाए तो 15 से 17 Km/l, और अगर इसको हाईवे पर राइड किया जाए तो 18 से 20 Km/l, का माइलेज देती है | लंबी राइट के लिए इसमें पर्याप्त फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है | फ्यूल टैंक क्षमता इसमें 17 लीटर का दिया गया है | सुपर स्पोर्ट बाइक होने के कारण भी अच्छी माइलेज देती है
ब्रेकिंग सिस्टम और टेक्नोलॉजी
Kawasaki Ninja Zx-6R, सुपर स्पोर्ट बाइक की फ्रंट ब्रेक ट्विन डिस्क और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है | इसकी फ्रंट ब्रेक साइज 310mm, और रियर ब्रेक साइज 220mm, इसमें ABS, ड्यूल चैनल सिस्टम हैं | जिससे एक ब्रेक लगाने पर दोनों ब्रेक एक साथ लग जाता है | राइड करते समय अचानक ब्रेक लगाने पर अच्छी ब्रेकिंग देता है | ट्रेक्शन कंट्रोल 3 लेबल + ऑफ, लो फ्यूल मेटनेंस नोटिफिकेशन स्क्रीन पर तुरंत दिखता है

Kawasaki Ninja Zx-6R कीमत और कलर
Kawasaki Ninja Zx-6R Price इस सुपर स्पोर्ट बाइक एक आकर्षक रंगों में तैयार किया गया है | इसकी कीमत ₹ 11.69, लाख ऑन रोड इसकी कीमत अलग है | चेन्नई, चंडीगढ़ जैसे जगह पर इसकी कीमत अलग है
डिस्क्लेमर: इस लेख में Kawasaki Ninja Zx-6R, लिखी गई जानकारी ऑनलाइन है |सुपर स्पोर्ट बाइक खरीदने से पहले नजदीकी डीलरशिप से जरूर संपर्क करें उसके बाद बाइक खरीदें Course
Also Read:
Kawasaki Ninja H2R 998cc न्यू फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुआ
Hero Mavrick 440, बाइक की सवारी सबसे खास, 2025 में इसकी कीमत ₹1.99, लाख शुरुआती
TVS Orbiter Electric Scooter मात्र 99,900 में भारत में लॉन्च हुआ पेट्रोल और प्रदूषण से